28 नवंबर को अपने हैरान कर देने वाले कारनामें से सोशल मीडिया पर छा जाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने एक कमाल का बयान दिया है जिससे यह पता चलता है कि 1 ओवर में 7 छक्के लगाते वक़्त उनके दिमाग में क्या चल रहा था।
विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए इस बल्लेबाज ने उत्तर प्रदेश के शिवा सिंह के एक ओवर में 7 छक्के जड़ डाले थे और उस ओवर में इनकी टीम को 43 रन मिले जो कि काफी असंभव सा लगता है लेकिन उस दिन कुछ ऐसा ही हुआ था।
ऋतुराज गायकवाड़ ने खुलासा किया है कि जब वह 5 छक्के लगा चुके थे तब उनके दिमाग में बस एक ही नाम था और वह था भारत के पूर्व चैंपियन बल्लेबाज युवराज सिंह का जिन्होंने 2007 में स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे।
बाद में जाकर उन्होंने अगली 2 गेंदों पर 2 छक्के और लगाए और युवराज सिंह से भी आगे निकल गए 1 ओवर में सर्वाधिक रनों के मामले में। ऋतुराज गायकवाड़ ने यह कारनामा करने के बाद कहा है कि यह उनके लिए काफी खुशी और गर्व की बात है।
कि उनका नाम युवराज सिंह के नाम के साथ शुमार हो गया है। जाहिर है कि किसी भी युवा बल्लेबाज के लिए यह एक बहुत बड़ी बात होती है जब वह किसी दिग्गज के आसपास भी पहुँच पाता है। आशा है कि आने वाले समय में भी वह इसी तरह की सकारात्मकता के साथ अपना खेल निखारते रहेंगे।
