भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी हर दिन डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर बीसीसीआई सिलेक्टर्स की आंखे खोलते हुए अपना हुनर बता रहे है। इसी क्रम में आज विजय हज़ारे ट्रॉफी में एक और शानदार पारी का नज़ारा महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की तरफ से देखने को मिला है।
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच आज खेले जा रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने 109 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए अपना शतक जड़ा है। यह शतक ऋतुराज ने अपने हो अंदाज में शानदार छक्का जड़ते हुए लगाया और अपनी क्लास के बारे में बताया।
यह ऋतुराज गायकवाड़ के विजय हजारे ट्रॉफी में पिछली 8 पारियों में से 6 वा शतक है। अगर ऋतुराज गायकवाड़ के लिस्ट ए क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने अबतक खेली 69 पारियों में 16 अर्धशतक और 12 शतक जड़ते हुए 3538 रन बनाए है। यह आंकड़े यह दर्शाते है की ऋतुराज कितने हुनरमंद खिलाड़ी है।
साथ ही बात करे अगर मुकाबले की टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम के सामने महाराष्ट्र के कप्तान एक छोर पर अभी तक 143 नाबाद रन बनाकर खेल रहे है। वही यूपी की टीम ने 3 विकेट हासिल कर लिए है। वही देखने लायक होगा कप्तान ऋतुराज की यह पारी उनकी टीम को मुकाबला जीता पाती है या नहीं।
