अहमदाबाद में आज विजय हजारे ट्रॉफी का फाईनल मैच खेला जा रहा है जिसमें महाराष्ट्र और सौराष्ट्र की टीम एक-दूसरे के आमने-सामने है। पहले बल्लेबाजी करने का मौका महाराष्ट्र की टीम को मिला है जिसमें एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ ने तबाही मचा दी है।
इस मैच में उन्होंने 108 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। ऋतुराज गायकवाड़ पिछले कुछ समय से एक अलग ही स्तर की बल्लेबाजी दिखला रहे हैं। क्वार्टर फाईनल में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था।
जिसके बाद सेमीफाईनल मैच में उन्होंने शतक लगा दिया। अब एक बार फिर फ़ाइनल में उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया है। इस टूर्नामेंट की पिछली 5 पारियों में उन्होंने कुल 4 शतक लगातार जड़े हैं। यह दर्शाता है कि एक बल्लेबाज के रूप में उनकी काबिलियत कितनी तेजी से बढ़ती जा रही है।
आज खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के फाईनल मैच में महाराष्ट्र की टीम ने सौराष्ट्र के सामने 248 रनों का लक्ष्य रखा है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि सौराष्ट्र के बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए किस प्रकार की बल्लेबाजी का उदहारण पेश करते हैं।
आज के इस मैच में सौराष्ट्र के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर अगर गौर करें तो चिराग जानी ने कुल 3 विकेट चटकाए और 4.3 की इकोनॉमी से रन खर्च किए। जबकि जयदेव उनादकट ने 2.5 की इकोनॉमी से रन देते हुए 1 विकेट चटकाया है। प्रेरक और पार्थ ने भी 1-1 विकेट चटका कर अपना योगदान दिया।
