इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो गया है और इस लीग के पहले मुकाबले में ही शनादार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है जहां गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी काबिलियत बता दी।
टॉस जीतकर इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने एक के बाद एक विकेट निकाले लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ एक छोर पर डटे रहे। ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरुआत से ही आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया।
ऋतुराज ने अपनी 23 गेंदों में ही 3 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। ऋतुराज का यह आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक था। साथ ही उन्होंने अपने ही अंदाज में छक्के के साथ ही अर्धशतक पूरा किया था।
वही ऋतुराज गायकवाड़ इस मैच में पहला रन, पहला चौका, पहला छक्का और पहला अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए है। ऐसे में आज उनकी फॉर्म को देखकर फैंस भी उनकी जमकर तारीफ कर रहे है और ऐसा प्रतीत हो रहा है की इस सीजन गायकवाड़ के बल्ले से ऐसी और पारियां देखने को मिलेगी।
