भारतीय क्रिकेट टीम का एक दल जहा एशिया कप के लिए तैयारी में जुट गया है तो वही एक दल वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में जिम्बाब्वे दौरे के लिए गया हुआ है। 18 अगस्त को भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला ओडीआई खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में बहुत से खिलाड़ी वापसी कर रहे है तो बहुत से युवाओं को भी मौका मिल रहा है।
केएल राहुल की कप्तानी में यह भारतीय टीम जिम्बाब्वे को उनके ही घर में 3–0 से वाइटवॉश करने के इरादे से उतरेगी। तो वही इसी बीच जिम्बाब्वे के एक खिलाड़ी का यह कहना है की यह भारत ke लिए आसान नहीं होगा और अब जिम्बाब्वे भी भारत को हराने की क्षमता रखती है।
यह बात जिम्बाब्वे के प्रमुख ऑल राउंडर रयान बर्ल ने कही। रयान बर्ल ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया जहा जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 2–1 से सीरीज में मात दी। इस सीरीज के दौरान ही रयान बर्ल ने एक ही ओवर में 34 रन जड़ दिखाए थे।
रयान बर्ल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा की ” हां, हम भारत को जरूर हरा सकते हैं। मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आ रहा जहा हम हार जाए। हम पिछले कुछ समय से होमग्राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है और यह हमारे लिए फायदेमंद है। हमारे लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ी टीम में है और वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। और अगर मैं ऐसा सोचता हूं की हम ऐसा नही कर सकते तो यह गलत होगा।”
ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या जिम्बाब्वे बांग्लादेश की तरह हमे भी टक्कर दे सकती है या फिर भारत इस सीरीज को आसानी से जीत पाएगी। साथ ही इस सीरीज में वापसी कर रहे खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी देखने लायक रहेगा।