भारतीय तेज गेंदबाज शान्ताकुमारन श्रीसंत जिन्हें हम सभी एस श्रीसंत के नाम से जानते है ने बुधवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
एस श्रीसंत भारतीय टीम के साथ बहुत ही यादगार सफर रहा। उनका 2007 टी–20 वर्ल्डकप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए मिस्बाह उल हक का वह कैच लेकर भारतीय टीम का विश्वकप जीतना आज भी फैंस के दिल में जगह बनाए हुए है।
एस श्रीसंत ने यह घोषणा एक इमोशनल ट्वीट के माध्यम से की। उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा की “यह मेरा सौभाग्य था की मैंने अपने परिवार, अपनी टीम के साथियों, देश के लोगो और जिनको भी इस खेल से प्यार है के लिए यह खेल मैने खेला। अब बहुत दुःखी मन और बिना किसी पछतावे के साथ मैं अपने भारी दिल अर्थात दुखी मन से यह घोषणा करता हूं की मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर रहा हूं।”
It has been an honor to represent my family, my teammates and the people of India. Nd everyone who loves the game .
— Sreesanth (@sreesanth36) March 9, 2022
With much sadness but without regret, I say this with a heavy heart: I am retiring from the Indian domestic (first class and all formats )cricket ,
साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में घोषणा करते हुए लिखा की “यह फैसला मैंने आने वाली जनरेशन के लिए लिया है। यह
मेरा खुदका फैसला है और मुझे पता है की यह मुझे खुशी नही देगा किंतु यह सही और सम्मानीय निर्णय है जो मुझे अब अपने जीवन में ले लेना चाहिए। मैने हर एक क्षण का आनंद लिया था।”
एस श्रीसंत एक अच्छे खिलाड़ी थे और भारत के लिए खेलते हुए उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की थी साथ ही आईपीएल में भी वह अच्छा प्रदर्शन करते थे लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में फसने के बाद उनको एक लंबे समय तक क्रिकेट से दूरी रखनी पड़ी। उन्होंने पिछले साल बैन हटने के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में भी वापसी की थी। साथ ही इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी उन्होंने अपना नाम रखा था लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई।
श्रीसंत ने 2005 से 2013 तक भारत के लिए 27 टेस्ट मैच 53 वनडे और 10 टी–20 मुकाबले खेले थे।
