अक्टूबर नवंबर मे होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारी मे अब सारी टीमे जुट गई है जहाँ अब कुछ ही महीनों मे इस साल का सबसे बड़ा इवेंट होने जा रहा है। इस बार ऑस्ट्रेलिया अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए नज़र आएगी क्यूंकि 2021 मे उन्होंने पहली बार टी20 विश्वकप जीता था।
भारतीय टीम भी जोड़ो शोरो से इसकी तैयारी मे जुटी हुई है और टीम काफी ज्यादा मैच भी खेल रही है और सभी खिलाड़ियों को मौके देकर ये भी देख रही है कौनसा खिलाड़ी उनके प्लान के हिसाब से टीम में अपना रोल निभा पाता है। इसी चक्कर मे अभी टीम ने काफी टी20 श्रृंखला खेली है।
अभी होने जा रहे एशिया कप को भी टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा ताकि अभी टीमो को एक प्रॉपर अभ्यास मिल सके। एशिया कप के स्क्वाड की घोषणा हो गयी है और भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है जोकि 28 अगस्त को खेला जाएगा। इस स्क्वाड में दिनेश कार्तिक का भी नाम है जिन्होंने जून मे कमाल की वापसी की थी।
तबसे वो टीम के एक अहम अंग बने हुए है और अपनी कमाल की फिनिशिंग से उन्होंने सबका दिल जीता भी है और ये बात हो रही है कि उनको टी20 के स्क्वाड मे जरूर होना चाहिए। हालांकि जब पूरी टीम वापिस आ जाएगी तब उनको प्लेइंग 11 मे खिलाना मुश्किल हो जाएगा क्यूंकि वो एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ बन जाएंगे।
इसी चीज को लेकर भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने कहा कि भारत को ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक मे से किसी एक को चुनना पड़ेगा क्योंकि टीम एक बल्लेबाज़ को ज्यादा नही खिला सकती है क्यूंकि फिर हार्दिक पांड्या 5वे गेंदबाज़ बन जाएंगे जिस से टीम का संतुलन बिगड़ जाएगा। इसी कारण टीम को 6 गेंदबाज़ों के साथ उतारना काफी जरूरी है और उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ भी यही करेंगे।