दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 लीग आखिरकार कई हफ़्तों तक हमारा मनोरंजन करने के बाद समाप्त हो गया। अपना पहला सीजन खेल रही गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में इतिहास रच दिया और सभी आलोचकों को बताया कि कभी किसी को कम नहीं आंकना चाहिए।
अब जा कर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने इस साल की अपनी आईपीएल 11 चुनी है जिसमें कई नामी गिरामी खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पाई है। सचिन तेंदुलकर ने इस सीजन खुद को बेहतरीन लीडर साबित करने वाले हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान बनाया है।
वहीं सलामी बल्लेबाजों के रूप में उन्होंने जोस बटलर और शिखर धवन को अपनी टीम में जगह दी है। जिसके बाद 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उन्हें केएल राहुल सबसे सही लगे। 4 नंबर पर उन्होंने हार्दिक पांड्या को जगह दी है जिन्होंने इस बार गेंद और बैट दोनों से ही काफी अच्छा योगदान दिया है।
5वें स्थान के लिए उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खतरनाक बल्लेबाज़ डेविड मिलर को रखा है जिन्होंने अपनी टीम के लिए विस्फोटक अंदाज में रन्स बनाए। उसके बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक और लियाम लिविंगस्टन को अपनी टीम में शामिल किया है।
गेंदबाजों की बात की जाए तो राशिद खान, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को गेंदबाजी का जिम्मा दिया है। सचिन तेंदुलकर ने यह भी कहा कि उनकी यह टीम खिलाड़ियों के इस सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए बनाई गयी है।
