भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज भी फैंस के दिल में जगह बनाए हुए है। सचिन तेंदुलकर ने बहुत ही कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी और 2011 में भारतीय टीम के साथ विश्वकप जीतकर इस अद्भुत करियर का अंत किया था।
सचिन तेंदुलकर को विश्वकप 2011 जीतवाकर भारतीय टीम ने उन्हें वह विदाई दी जिसके वह हकदार थे। विश्वकप फाइनल मुकाबला भी काफी रोमांचक रहा था और उस मुकाबले में भारतीय फैंस को बड़ा झटका तब लगा जब सचिन तेंदुलकर सिर्फ 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए थे।
लेकिन इसके बाद गंभीर, धोनी, कोहली और युवराज सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 28 साल बाद विश्वकप का खिताब जीतवाया था। वही जब सचिन तेंदुलकर आउट होकर उस समय मैदान से बाहर जा रहे थे तो बाउंड्री लाइन पर उन्होंने विराट कोहली को कुछ सलाह दी थी।
फैंस इस बात को जानने के लिए काफी उत्सुक थे की आखिर सचिन तेंदुलकर ने विराट को क्या सलाह दी होगी। इस बात का खुलासा आज खुद सचिन तेंदुलकर ने कर दिया। सचिन तेंदुलकर ने आज फैंस के साथ ट्विटर पर सवाल जवाब का एक सत्र रखा था।
इस दौरान एक फैन ने सचिन से पूछा कि उन्होंने विराट कोहली को इस समय क्या कहा था। इसके जवाब में सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा की “अब भी बॉल थोड़ा स्विंग हो रहा है।” सचिन की इस सलाह को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली ने एक 35 रनो की महत्त्वपूर्ण पारी खेली थी।
"Ab bhi ball thoda swing ho raha hai!" https://t.co/7V5WFbkmQx
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 21, 2023