आज इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के लिए आज साई सुदर्शन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया।
साई सुदर्शन ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 47 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के जड़कर 96 रनो की पारी खेली। हालांकि वह सिर्फ 4 रनो से शतक जड़ने से चूक गए। अगर वह आज अपना शतक पूरा कर लेते तो एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेते।
वह आईपीएल इतिहास में भारतीय टीम में खेले बिना आईपीएल में फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाते। लेकिन फिर भी उनकी इस पारी ने फैंस का दिल जीत लिया। वही रिद्धिमान शाह ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा।
इन पारियों की दम पर गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 215 रनो का विशालकाय लक्ष्य रख दिया। ऐसे में यह देखने लायक होगा की क्या चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज कर पाती है या फिर गुजरात लगातार दूसरी बार यह खिताब अपने नाम कर लेती है।