भारतीय क्रिकेट में अभी बादलाब का दौर चल रहा है और टी20 विश्वकप 2022 में सेमीफइनल में हार के बाद सभी के मन मे गुस्सा है और इसी कारण टीम पर भी काफी ज्यादा सवाल उठाए जा रहे है और इसी कारण काफी खिलाड़ियों की टीम में जगह को लेकर बाते चल रही है।
उस हार के बाद कई रिपोर्ट के अनुसार ये खबर आई थी की टीम सीनियर खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट से आराम दे दिया जाएगा ताकि वो लंबे फॉर्मेट पर ध्यान दे पाए और इसी कारण नए खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट में मौका दिया जाएगा।
अभी ये भी खबर आ रही है कि टीम अब कप्तानी का बटबारा कर सकती है और इसी कारण सूत्रों के अनुसार ये खबर है कि टीम अब टी20 में हार्दिक पांड्या को पर्मानेंट कप्तान बना सकती है और ये बड़ा बादलाब श्रीलंका के दौरे से पहले हो सकता है।
वही काफी लोगो का मानना है कि बीसीडीआई को यर नही करना चाहिए और अचानक इतने बादलाब जरूरी नही जहां कल ये भी खबर आई थी कि बीसीसीआई ने चेतन शर्मा और बाकी सेलेक्टर को भी निकाल दिया है कुकर अब नए सेलेक्टर हमे जल्द ही नज़र आएंगे।
पाकिस्तान के सलमान बट का भी मानना है कि ये4 निर्णय सही नही होगा और उन्हें लगता है कि हार्दिक को कप्तान बनाना एक अच्छा निर्णय नही होने वाला है और रोहित शर्मा ने कुछ गलत नही किया है जिस कारण अभी बीसीसीआई को ऐसा फैसला नही लेना चाहिए।
उन्होंने एक वीडियो में बोला कि ” “मुझे नहीं पता कि कौन उन्हें कप्तान के रूप में देख रहा है और कौन ऐसे सपने देख रहा है। उसके पास प्रतिभा है और उसने आईपीएल में सफलता का स्वाद चखा है। लेकिन यहां तक कि रोहित शर्मा भी आईपीएल में पांच से छह बार सफल रहे हैं। अगर उन्होंने अच्छा स्कोर किया होता। कुछ मैचों में (टी20 विश्व कप 2022 में) लोग शीर्ष पर इस बदलाव के बारे में बात नहीं कर रहे होंगे।”
