आज टी20 विश्वकप में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें एक-दूसरे से टकराईं। यह ग्रुप 1 का दूसरा मुकाबला था जिसमें इंग्लैंड की टीम ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा कर एक सकारात्मक शुरुआत कर दी है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन इस मैच के हीरो रहे।
उन्होंने 3.4 ओवर्स फेंके और उसमें मात्र 2.7 की इकोनॉमी से सिर्फ 10 रन खर्च करते हुए अफगानिस्तान के 5 विकेट चटका डाले। नतीजा यह हुआ कि अफगानिस्तान की टीम केवल 112 रनों का लक्ष्य ही इंग्लैंड के सामने रखने में कामयाब हो सकी।
इंग्लैंड की टीम ने 18.1 ओवर्स में यह लक्ष्य पा लिया और 2 अंक अर्जित कर लिए। हालांकि एक समय ऐसा भी आया था जब इंग्लैंड की टीम के विकेट लगातार गिरते ही जा रहे थे। अगर अफगानिस्तान की टीम 30-40 रन और बना पाती तो शायद उनका कोई चांस बन सकता था।
आपको बता दें कि आज के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत सैम कुरेन ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन चुके हैं। यह रिकॉर्ड बहुत खास इसलिए है क्योंकि अब तक इंग्लैंड के लिए एक से बढ़कर एक दिग्गज गेंदबाज टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं।
लेकिन कोई भी अब तक यह कारनामा नही कर पाया था। युवा सैम कुरेन ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि वह एक विलक्षण प्रतिभा हैं और कई मायनों में इंग्लैंड क्रिकेट का भविष्य उन पर निर्भर करता है। देखना होगा कि आने वाले मैचों में भी वे अपना यह लय बरकरार रख पाते हैं या नहीं।