इंग्लैंड के बेहतरीन युवा ऑलराउंडर सैम कुर्रन जल्द ही अपने देश के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। काफी लंबे वक़्त से सैम कुर्रन ने क्रिकेट से दूरी बना कर रखी है और अब आखिरकार यह दूरी समाप्त होने वाली है। चोटिल होने की वजह से कई महत्वपूर्ण सीरीज में हिस्सा ना ले पाने वाला यह खिलाड़ी नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने टीम में वापसी कर सकता है।
आपको बता दें कि 17 जून से इंग्लैंड की क्रिकेट टीम नीदरलैंड्स के साथ एकदिवसीय सीरीज खलने वाली है। फैन्स इस बात से काफी प्रसन्न हैं कि उनका ऊर्जावान और काबिल ऑलराउंडर अब टीम में अपनी सेवा देने को तैयार है। उनका इंग्लैंड की टीम में शामिल होना इस टीम को और भी ज्यादा मजबूत बना देगा।
इन दोनों टीमों के बीच तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। जिसके लिए 17 जून, 19 जून और 22 जून की तिथि निर्धारित की गयी है। इऑन मॉर्गन को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और इस टीम में मोईन अली, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टन इत्यादि जैसे खतरनाक खिलाड़ी भी मौजूद हैं।
जाहिर है कि अपनी इस चोट के चलते ही सैम कुर्रन इस बार के टाटा आईपीएल में भी हिस्सा नहीं ले पाए और उन्होंने अपने शुभचिंतकों की सलाह पर इस बार हुए मेगा ऑक्शन्स में अपना नाम नहीं डालने का निर्णय लिया। इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आये थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सैम एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाया करते थे और कई दफ़ा उन्होंने अपनी टीम के लिए बैट और गेंद दोनों ही चीजों से जरुरी योगदान भी दिया है।
