कानपुर के मैदान पर आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंग्लैंड लेजेंड और श्रीलंका लेजेंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाज सनथ जयसूर्या जो की किसी परिचय में मोहताज नही है के द्वारा अविश्वसनीय गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला है।
सनथ जयसूर्या ने अपने स्पेल के 4 ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और 4 विकेट झटके। इंग्लैंड के बड़े बड़े दिग्गज बल्लेबाज़ों के पास उनकी इस गेंदबाजी का कोई जवाब नही था। उन्होंने अपने इस स्पेल में 2 मेडेन ओवर डाली। उनके पूरे स्पेल में कुल 21 डॉट बॉल डाली।
उनकी इस तरह की गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की पारी जल्दी ही ध्वस्त हो गई। इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 78 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। जयसूर्या के अलावा कुलासेकरा और डी सिल्वा ने दो–दो तथा उड़ाना और जीवन मेंडिस ने 1–1 विकेट झटकते हुए इंग्लैड की टीम के तोते उड़ा दिए।
जयसूर्या के इस प्रदर्शन को देख फैंस को सनथ जयसूर्या की जवानी के दिनो की याद आ गई जब वह अपने प्रदर्शन से बड़े बड़े बल्लेबाजों की पारी को ध्वस्त कर दिया करते थे। ऐसे में उनसे इस सीरीज में होने वाले अन्य मुकाबलों में भी ऐसे हैरान कर देने वाले प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
वही आपको बता दे की सनथ जयसूर्या यह प्रदर्शन 53 वर्ष की उम्र में कर रहे है। इस उम्र में ऐसा प्रदर्शन करना हर किसी के बस की बात नहीं होती लेकिन कहते है ना की प्रतिभा उम्र के आड़े नहीं आती।
— cric fun (@cric12222) September 13, 2022
जयसूर्या को खेलते हुए देखना आज भी सुखद अहसास देता है#Jaisurya #RoadSafetyWorldSeries2022 #RoadSafetyWorldSeries #ENGvSA #SLvPAK #SLvsPAK #EubankJrBenn #GoHomeMeghanMarkle
— Dr Vik ⚙️🚩 (@GolfVictor07) September 13, 2022
सनथ जयसूर्या
— Sajjanpal Singh (@sajjanpal_singh) September 13, 2022
4 ओवर 3 रन 4 विकेट
लग रहा है में वापस बचपन मे पहुंच गया हु 1997 का साल चल रहा है और में 7th क्लास में पढ़ रहा हु ओर दूरदर्शन पर कोई मैच देख रहा हु
जयसूर्या 4ओवर में 3रन देकर 4 विकेट@Sanath07 #RoadSafetyWorldSeries2022
रोड़ सेफ़्टी मैच में एक बार फिर सनथ जयसूर्या ने दिखाया की प्रतिभा उम्र में दखल नहीं देती है@navdeepsaini96 @muna pic.twitter.com/V27Ra0y3px
— Tarachand Saini (@Taracha53860715) September 13, 2022