इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का आरंभ होने में अब 10 दिनों से भी कम का दिन बचा है। 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ ही क्रिकेट की इस उत्सव का आयोजन होगा। लेकिन इस लीग की शुरुआत से पहले ही बहुत सी टीमों के लिए समस्या उत्पन्न हो रही है क्योंकि उनके बहुत से खिलाड़ी इंजरी के कारण बाहर हो रहे है।
इसी क्रम में पिछली बार फाइनल में पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम से प्रसिद्ध कृष्णा इंजरी के कारण बाहर हो गए। राजस्थान रॉयल्स की टीम उनके रिप्लेसमेंट के रूप में किसी अन्य भारतीय तेज गेंदबाज को अपनी स्क्वाड में शामिल करना चाहती है।
अब हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स से यह सामने आ रहा है की राजस्थान रॉयल्स को प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के रूप में एक अन्य भारतीय धाकड़ गेंदबाज मिल गया है। यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि संदीप शर्मा है। संदीप शर्मा को हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के प्रैक्टिस कैंप में देखा गया है।
संदीप शर्मा का आईपीएल रिकॉर्ड बहुत ही प्रभावशील रहा है। उनमें पावरप्ले में विकेट निकालने की क्षमता है और मुश्किल मौके पर गेम का रुख भी पलट सकते है। उन्होंने विराट कोहली को भी अबतक आईपीएल में 7 बार आउट किया है।
हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा तो नही हुई है लेकिन ऐसी प्रबल संभावना बन रही है की संदीप शर्मा इस वर्ष राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए नजर आ सकते है। ऐसे में यह देखने लायक होगा की अगर संदीप को अवसर मिलता है तो वह इस सीजन कैसा प्रदर्शन करते है।