राजस्थान रॉयल्स एक ऐसी टीम जिसने पहले आईपीएल मेगा ऑक्शन में एक मजबूत स्क्वॉड का निर्माण किया और इस मजबूत टीम की मदद से 14वर्षो के लंबे अरसे के बाद वह आईपीएल के फाइनल तक पहुंची लेकिन वहा उन्हें गुजरात टाइटंस से हार का मुंह देखना पड़ा।
राजस्थान रॉयल्स के पास एक मजबूत बल्लेबाजी और मज़बूत गेंदबाजी यूनिट है लेकिन उनकी टीम में एक कमजोर कड़ी नजर आ रही थी और वह थे रियान पराग। रियान पराग ने सिर्फ कुछ ही मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया हालंकि वह एक अच्छे फील्डर साबित हुए लेकिन अपने बल्ले से ज्यादा रन नही बना पाए।
19 वर्षीय रियान पराग ने इस सीजन खेले 17 मुकाबलों मे सिर्फ 183 रन बनाए उन्होंने इसमें एक महत्वपूर्ण अर्धशतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लगया था। लेकिन उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ट्रॉल किया जा रहा था और राजस्थान द्वारा उन्हें लगातार मौका देने पर सवाल खड़े किए गए।
लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कोच कुमारा संगकारा ने रियान पराग की तारीफ की और कहा की वह अगले वर्ष अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कुमार संगकारा ने कहा की ” मेरे हिसाब से रियान पराग में बहुत पोटेंशियल है। हम अगले सीजन उनके बल्लेबाजी क्रम का ध्यान रखते हुए उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजेंगे। हम उनको मिडिल ऑर्डर में खिलाना चाहेंगे न की डेथ ओवर्स में। क्योंकि मेरे अनुसार वह स्पिन गेंदबाजी को भी अच्छे से खेल सकते है।”
