विराट कोहली को श्रीलंका के खिलाफ हो रहे टी20 सीरीज में अराम दिया गया हैं और फ़िलहाल टीम में नंबर 3 पे खलने वाला कोई निश्चित खिलाड़ी नहीं हैं। टीम को आने वाले समय के लिए भी इस स्लॉट के लिए बैट्समैन चुन के रखना होगा ताकि वो विराट की जगह ले पाए जब वो रिटायर हो या किसी कारण से उपलब्द न हो। टी20 में 3 नंबर का स्लॉट बहुत ही अहम होता है क्यूंकि यही बल्लेबाज गेम को चलता हैं। टीम इंडिया के पास इसके लिए बहुत से विकल्प हैं जोकि इस रोल को अच्छे से निभा पाए।
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में श्रेयस अय्यर 3 नंबर पे बल्लेबाज़ी करने आये थे जिन्होंने काफी अच्छे तरीके से पारी को संभाला। टीम इंडिया को रोहित और ईशान की जोड़ी ने धमेकेदार शुरुवात दी थी और श्रेयस ने भी इस गति को बरकरार रखते हुए 28 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली और टीम को 199/2 के विशाल स्कोर तक लेकर गए।
इंडिया के पूर्व कोच और क्रिकेटर संजय बांगर ने भी बताया की श्रेयस अय्यर विराट की अनुपस्थिति में भारत के आइडियल नंबर 3 बन सकते हैं। उन्होंने कहा की टीम इंडिया की बेंच मजबूत होते जा रही हैं और श्रेयस को लगातार नंबर 3 पे भेजा जा रहा हैं तो अगर गलती से विराट किसी मैच में चोटिल हो जाते है तो श्रेयस उनकी जगह खेल सकते हैं और शायद टीम भी श्रेयस को इसी तरीके से देख रही हैं।
श्रेयस काफी समय से नंबर 3 पर ही खेलते आ रहे हैं चाहे वो आईपीएल हो या डोमेस्टिक क्रिकेट और लगातर अपनी टीम के लिए अच्छा पर्दर्शन करते आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी श्रेयस नंबर 3 पे ही खलते हैं और हम सब ने देखा हैं की वो इस पोजीशन पे कितने अच्छे से टीम को चलाते हैं। उन्होंने इस नंबर पे खेलते हुए बहुत सी लम्बी और अच्छी-अच्छी इन्निंग्स खेली हैं।
