अक्टूबर मे जाकर ऑस्ट्रेलिया मे टी20 विश्व कप होना है और भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए जम कर तैयारी कर रही है। पिछले टूर्नामेंट मे भारत लीग स्टेज से ही बाहर होगई थी। इसी कारण टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी और अपने काफी साल से चल रहे ट्रॉफी की कमी को पूरा करना चाहेगी।
अभी इसी के लिए भारतीय काफी सीरीज भी खेल रहे है और अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम ने 5 मैचो की टी20 श्रृंखला खेली है। इसी के साथ अभी इंडिया आयरलैंड के भी दौरे पर जाएगी जहाँ उन्हें 2 मैच की श्रृंखला खेलनी है। इसके लिए टीम ने एक युवा स्क्वाड चुना है।
इस टीम मे कई सारे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और इस से ये मालूम चलता है कि टीम इंडिया की टीम मे काफी गहराई है। बहुत से खिलाड़ी चोट के करण बाहर होते है तो दूसरे खिलाड़ी को मौका मिलता है और वो भी अच्छा प्रदर्शन कर जाता है फिर उस चोटिल खिलाड़ी को वापसी करने मे बहुत दिक्कत होती है।
रविन्द्र जडेजा भी आईपीएल के अंतिम मैचो मे चोटिल होगए थे और आईपीएल मे भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नही था और अब कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने कमाल की वापसी कर ली है। इसी चीज को लेकर संजय मांजरेकर ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जडेजा को वर्ल्ड कप के प्लेइंग 11 मे वापिस आने मे कठिनाई होगी।
उन्होंने बयान दिया कि कार्तिक ने दिखया है कि वो नंबर 7 या 6 पर बल्लेबाजी कर सकते है ऑड वो कमाल का प्रभाव डाल रहे है और उन्होंने इस श्रृंखला मे काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके हिसाब से इसी कारण जडेजा को प्लेइंग 11 मे वापसी करने मे बहुत कठिनाई होगी और शायद टीम अक्षर पटेल के साथ चली जाए।
