“
इंग्लैंड के हाथों टेस्ट टेस्ट मैच में करारी हार झेलने के बाद से लगतार कई पूर्व खिलाड़ी ने भारतीय टीम की इस हार का जिम्मेदार अलग अलग खिलाड़ियों को बताया है। इसी क्रम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने यह बयान दिया है कि शार्दुल ठाकुर अब वो गेंदबाज नहीं रहे जैसा वह कुछ समय पहले थे।
संजय मांजरेकर ने कहा है कि “मुझे लगता है कि शार्दुल ठाकुर अब वह गेंदबाज नहीं रहे जैसा वह टेस्ट क्रिकेट में आज से लगभग 18 महीने पहले थे”। शार्दुल ठाकुर के अलावा संजय मांजरेकर ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी निशाना बनाया है।
मोहम्मद सिराज के बारे में बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा है कि “मैं मोहम्मद सिराज के एक गेंदबाज के रूप में आ रहे बदलाव को बहुत करीब से देख रहा हूँ और उनकी सीम अप डिलीवरी अब बिलकुल गायब ही हो चुकी है”।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच हुए इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने अद्भुत बहादुरी का परिचय देते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट से मात दे दी और इस टेस्ट सीरीज में दो-दो की बराबरी पर आ गए।
अब इन दोनों ही टीमों का पूरा ध्यान कल से शुरू होने जा रहे टी20 सीरीज पर है। यह दोनों ही टीमें एक दूसरे के साथ 3 टी20 मैच खेलेगी जिसके बाद एक 3 मैच का एकदिवसीय सीरीज भी इन्हें आपस में खेलना है। कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों ही सीरीजों में वापसी कर भारतीय टीम का नेतृत्व एक बार फिर से करने जा रहे हैं।