कल तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 19वें मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स और रूबी त्रिची वॉरियर्स के बीच भिड़न्त हुई। इस मैच को नेल्लई रॉयल किंग्स ने 66 रनों से जीत लिया। नेल्लई रॉयल किंग्स की ओर से जीत के हीरो रहे उनके शानदार बल्लेबाज़ संजय यादव जिन्होंने कल एक बेहतरीन शतक अपनी टीम के लिए जड़ा।
संजय यादव के इस धमाकेदार पारी की चर्चा हर जगह हो रही है। इससे पहले भी कई मैचों में वह 87, 55, 70 इत्यादि रनों की तेज पारियां खेल चुके हैं और काफी बार वह नाबाद भी रहे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संजय यादव आईपीएल में मुम्बई इंडियन्स का हिस्सा हैं।
अगर संजय यादव भविष्य के मैचों में भी इस तरह का प्रदर्शन अपने बल्ले से जारी रखते हैं तो जल्द ही वो ना सिर्फ मुम्बई इंडियन्स के प्लेइंग 11 में निरंतर रूप से खेलते हुए नजर आएंगे बल्कि भारतीय टीम में शामिल होना भी उनके लिए थोड़ा सा आसान हो जाएगा।
इस मैच में नेल्लई रॉयल किंग्स ने संजय यादव के शतक और बाबा अपराजित के 92 रनों की पारी की बदौलत रूबी त्रिची वॉरियर्स के सामने 236 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में रूबी त्रिची वॉरियर्स ने केवल 170 रन ही बोर्ड पर लगाए तथा इस मैच को 66 रनों से गवा बैठे।
रूबी त्रिची वॉरियर्स की ओर से मुरली विजय ने भी 66 गेंदों में 121 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली लेकिन उनका साथ कोई अन्य बल्लेबाज़ नहीं दे पाया जिसकी वजह से उनका यह शतक बेकार चला गया।