बीसीसीआई ने बुधवार को भारतीय टीम के आयरलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम 2 टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड जाएगी। इसी दौरान एक भारतीय टीम इंग्लैड के दौरे पर रहेंगी। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ स्क्वाड में बहुत से बड़े बदलाव देखने को मिले।
इस बदलाव में से तीन मुख्य और बड़े बदलाव है की हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई। दूसरा संजू सैमसन की एक बार फिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हो रही तो वही आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी को भी भारतीय स्क्वाड में मौका मिला है।
संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी को इस सीरीज में मौका मिलने से क्रिकेट फैंस को बहुत खुशी हुई है और बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट ने उन दोनो को मौका मिलने पर सोशल मीडिया पर बधाई भी दी। दोनो ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और संजू सैमसन की कप्तानी में उनकी टीम आईपीएल फाइनल तक भी पहुंची थी।
Finally Rahul Tripathi😍
— Shivani (@meme_ki_diwani) June 15, 2022
Happy for these two? 😁🇮🇳#TeamIndia | #IREvIND pic.twitter.com/IXGrIzzzOq
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) June 15, 2022
राहुल त्रिपाठी ने इस पल का बहुत बेसब्री से इंतजार किया होगा। राहुल त्रिपाठी के नाम आईपीएल में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने अबतक आईपीएल में 1798 रन बनाए जो किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी में सर्वाधिक है। आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मुकाबलों में 413 रन बनाए थे।
So happy to see Rahul Tripathi’s name in the Indian team. Congratulations buddy.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) June 15, 2022