घरेलु क्रिकेट में केरल के ओपनर रोहन कुन्नुमल हाल ही में काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं। इसके पीछे की वजह है उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी जो उन्होंने इस साल घरेलु टूर्नामेंटों में दिखलाई है। रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने लगातार 3 शतक जड़े थे।
अब जाहिर है कि ऐसे खिलाड़ी को आगे चलकर और भी बेहतरीन मौके मिलने ही हैं। विशेषकर आईपीएल जैसे लीग में। यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपने केरल राज्य के इस साथी बल्लेबाज के लिए आगे आए।
उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स में आने में रोहन कुन्नुमल की मदद की और इस बात का जिक्र खुद रोहन ने किया। उन्होंने कहा कि संजू सैमसन ने हम में से कुछ को राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल्स तक जाने में मदद की। इसके अलावा उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स के ट्रायल्स में भी हिस्सा लिया।
जिसके बाद उन्हें डेल्ही कैपिटल्स के ट्रायल्स के लिए आमंत्रित किया गया। रोहन ने कहा कि कई और टीमों ने उनसे ट्रायल्स के लिए संपर्क किया मगर वे केरल के लिए खेलने में व्यस्त थे जिसकी वजह से उन्होंने बाकी के ट्रायल्स मिस कर दिए।
अब देखना होगा कि आने वाले मिनी ऑक्शन में कौन सी टीम उन्हें अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश करती है। एक बात तो तय है कि अगर वह संजू की टीम राजस्थान रॉयल्स में शामिल होते हैं तो उनकी और सैमसन की जोड़ी अगले आईपीएल में तबाही मचाने वाली है।
