भारतीय क्रिकेट टीम का एक दल जहां ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप के लिए तैयारी में जुटा है तो दूसरी और भारतीय टीम के एक अन्य दल ने शिखर धवन की कप्तानी और कोच वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में आज साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर ओडीआई सीरिज 2–1 से जीत ली है।
इस सीरीज में लगभग सभी खिलाड़ियों ने हर मैच में अपने प्रदर्शन से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। तो वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन जिनके खेलने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ने भी इस सीरीज में कुल 118 रन बनाए और एक बार भी अपना विकेट नही गंवाया। उन्होंने नाबाद 86, 30 और 2 रनो की पारी खेली।
इन पारियों के साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के किसी भी सीरीज में एक भी बार अपना विकेट ना गंवाते हुए तीनो मुकाबलों में नाबाद रहने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज उनका एक बार भी विकेट नही ले पाए।
महेंद्र सिंह धोनी ने 2013 में वेस्टिंडिज के खिलाफ सीरीज में तीनो मुकाबलों में नाबाद रहने का कारनामा करके दिखाया था। महेंद्र सिंह धोनी ने उस सीरीज में 13, 51 और 23 रनो की नाबाद पारियां खेली थी। इस प्रकार संजू सैमसन ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की।
ऐसे में देखने लायक होगा की अगर बीसीसीआई उन्हे और मौके देता है तो वह कैसा प्रदर्शन कर पाते है।
