आईपीएल का आज 62वा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। ये मैच दोनो ही टीमो के लिए अहम है जहाँ लखनऊ जीत कर टॉप 2 मे अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी वही राजस्थान इस जीत के साथ लगभग क्वालीफाई हो जाएगी और टॉप 2 की रेस में भी बनी रहेगी।
इस मैच मे राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया और उनका ये निर्णय सही भी साबित हुआ क्यूंकि बटलर को छोड़ कर सबने छोटी मगर तेज़ पारी खेल कर टीम के स्कोर को 178 तक पहुँचा दिया जोकि काफी अच्छा स्कोर है।
चेज़ करने उतरी लखनऊ की शुरुवात बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने 29 रानो पर ही 3 विकेट खो दिए थे और पॉवरप्ले के अंत मे उनका स्कोर मात्र 34 था। इसके बाद दीपक हूडा और क्रुणाल पंड्या के बीच 65 रानो की कमाल की साझेदारी हुई। उसके बाद क्रुणाल आउट हो गए मगर हूडा अच्छे फॉर्म में थे और उनहोंने शुरुवात को अर्ध शतक में तब्दील कर दिया। वो लखनऊ की उम्मीद थे की वही इस मैच को फिनिश कर सकते है।
Once, twice but finally dislodges wicket. pic.twitter.com/Ga5wZOTaA7
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) May 15, 2022
हालांकि चीजे इस प्रकार गई नहीं और 16वे ओवर की अंतिम गेंद पर वो चहल के गेंद पर आउट हो गए। उनका आउट के तरीका काफी अजीब था। चहल की गेंद पर हूडा स्टेप आउट होकर बड़ा शॉर्ट लगाना चाह रहे थे मगर वो गेंद को मिस कर गए क्यूंकि वो गेंद घूम गई थी और सैमसन के हाथो में गेंद चली गई। सैमसन के हाथ से गेंद फिसल गई मगर हूडा ने उम्मीद छोड़ दी थी और उन्होंने प्रयास नहीं दिखाया इसी कारण सैमसन ने गेंद को हासिल करके उन्होंने फिर विकेट में मार दिया और तुरंत एक किल्ली निकल ली कि कही उन्होंने जल्दीबाज़ी मे बेल्स गिरा तो नहीं दी। हूडा कोशिश करते तो शायद वो उस समय बच जाते मगर उन्होंने उम्मीद ही छोड़ दी थी।