भारतीय टीम ने कल न्यूज़ीलैंड में इतिहासिक सीरीज अपने नाम की है जहां उन्होंने इस चल रहे टी20 श्रृंखला को 1-0 से अपने नाम कर लिया है और भारत अभी तक इस साल एक भी टी20 श्रृंखला नही हारी है और उनका प्रदर्शन द्विपक्षीय श्रृंखला में कमाल का रहा है।
ये जीत हार्दिक पांड्या के लिए भी काफी अहम थी जहाँ एक युवा टीम साथ ये कारनामा कर के दिखाया है जो काफी बड़ी बात है, वही वो विराट कोहली के बाद दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान बने है जिन्होंने न्यूज़ीलैंड को न्यूज़ीलैंड में टी20 श्रृंखला हरायी हो।
उनकी इस चीज के लिए जमकर तारीफ भी हो रही है और ये माना जा रहा है कि आगे आने वाले समय मे वो अच्छे कप्तान साबित होंगे लेकिन उसी के साथ साथ उनके उपकर एक इल्ज़ाम भी लग रहा है कि उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को मौका नही दिया और खास कर के संजू सैमसन को मौका नही मिला।
ये बात ज्यादा इसलिए उठ रही है क्यूंकि ऋषभ पंत पूरे तरीके से फ्लॉप रहे है और इसी कारण कई लोगो का मानना है कि उनकी जगह सैमसन को खिलाना चाहिए। इसी से जुड़ी हुई बात के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने कहा कि सैमसन एक दुर्भाग्य पूर्ण केस है और उन्हें रणनीति के कारण ही वो नही ख़िला पाए।
इस से पहले उन्होंने ये भी बोला कि बाहर क्या बाते चल रही है उस से उन लोगो को खास फर्क नही पड़ता है और ये उनकी टीम है और वो हमेशा बेस्ट टीम ही चुनने की कोशिश करेंगे। वही उन्होंने आगे ये भी कहा कि उनका दरवाजा हमेशा बात करने के लिए खुला है कर वो सभी की भावना समझते है और इसी कारण एक अच्छा माहौल बना कर रखने का प्रयास भी करते है।
