भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी ओडीआई सीरीज के लिए टीम का एलान किया। साथ ही बीसीसीआई ने विश्वकप की टीम में भी थोड़े नए नाम शामिल किए है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए टीम में काफी बदलाव किए है।
लेकिन एक बदलाव जो सभी फैंस देखना चाहते थे वह उन्हें देखने को नहीं मिला। वह बदलाव है संजू सैमसन को टीम में शामिल करना। संजू सैमसन को ओडीआई क्रिकेट में पीछले कुछ समय से भारतीय टीम में मौका मिला है तो उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश नहीं किया है। लेकिन बीसीसीआई कुछ और ही निर्णय लेती नजर आ रही है।
सूर्यकुमार यादव जो की ओडीआई क्रिकेट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे है को बीसीसीआई लगातार मौके दे रही है। इसके साथ बहुत से काम अनुभवी खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में विश्वकप से ठीक पहले बीसीसीआई के यह फैसले फैंस को पसंद नही आ रहे है।
संजू सैमसन एशिया कप में भारत के बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल थे लेकिन अब उन्हें कही भी मौका नही दिया जा रहा। इसे लेकर फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई। इसी क्रम में अब संजू सैमसन ने बीसीसीआई द्वारा उन्हें मौका नही देने के बाद एक पोस्ट की है।
संजू सैमसन ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट के जरिए फैंस के साथ अपने दुःख बांटा। संजू सैमसन ने अपनी इस पोस्ट में कुछ लिखा तो नही लेकिन सिर्फ एक मुस्कुराता हुआ इमोजी पोस्ट किया। फैंस ने कहा कि यह मुस्कुराते हुए अपने दुःख को छुपाने की कोशिश कर रहे है।