इन्डियन प्रीमियर लीग का 15वा सीजन सफलता पूर्वक समाप्त हुआ और इस रोमांचक और बहुत सी नई चीजों से भरे सीजन में शामिल हुई नई टीम गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल का खिताब जीत सबको हैरान कर दिया।
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स जिन्होंने भी इस सीजन एक मजबूत टीम के साथ खेलते हुए 14 सालो बाद फाइनल में पहुंची को हराया। राजस्थान रॉयल्स ने भी इस सीजन क्रिकेट प्रमियो का काफी मनोरंजन किया और संजू सैमसन की कप्तानी में टीम फाइनल तक पहुंची।
लेकिन फाइनल मुकाबले में उनके प्रदर्शन को लेकर काफी लोगो ने उनकी कप्तानी पर सवाल खड़े किए। संजू सैमसन द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला चुनना और गेंदबाजों का सही क्रम में उपयोग न करना आदि बातो पर काफ़ी लोगो ने सवाल खड़े किए। लेकिन वह राजस्थान रॉयल्स के एक सफल कप्तान के रूप में इस सीजन उभरे है।
उनकी कप्तानी को देखते हुए कुछ फैंस ने उनकी तारीफ भी की और उनकी तुलना धोनी और द्रविड जैसे खिलाड़ियों से की। इसके बाद उनका एक पुराना इंटरव्यू में कही हुई एक बात वायरल होने लगी जिसमे उन्होंने उनकी तुलना धोनी जैसे खिलाड़ियों से करने पर एक बड़ा बयान दिया था।
संजू सैमसन ने पीछले वर्ष राजस्थान रॉयल्स का कप्तान नियुक्त होने के बाद एक इंटरव्यू में कहा था की “मैं धोनी, द्रविड और अन्य कप्तानों से काफी अलग हूं। मैं हमेशा अपना सावभाविक रहने का प्रयत्न करता हूं। मैं अपनी टीम का स्वभाव समझना चाहता हूं। जब खिलाडी दबाव में होते है तो मैं उन्हे उनका बेस्ट देने के लिए नहीं कहता क्योंकि उस समय उनको ऐसा कहना सबसे मूर्खता पूर्ण होगा।”
