पिछले लंबे समय से जो संजू सैमसन के साथ हो रहा है उसकी वजह से भारी संख्या में फैन्स उनके समर्थन में आ गए हैं। संजू सैमसन एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्हें 2015 से लेकर अभी तक लगभग सभी कप्तानों ने अपनी टीम से ड्रॉप किया है।
ऐसे में जाहिर है कि फैन्स का गुस्सा तो दिखेगा ही। लेकिन संजू सैमसन के बचपन के कोच बीजू बिल्कुल बेफिक्र हैं और उन्होंने इस बारे में बात करते हुए काफी कुछ कहा है। उनका कहना है कि संजू सैमसन के साथ जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
लेकिन वे सैमसन के भविष्य को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं। उन्होंने सूर्यकुमार यादव का उदाहरण देते हुए कहा है कि उसे भी लेट से मौका मिला और उससे पहले सूर्या को लंबे समय तक सब्र से काम लेना पड़ा। लेकिन अब जब उन्हें मौके मिल रहे हैं तो देखिये वे कितनी अच्छी तरह फायदा उठा रहा है।
ठीक ऐसे ही हाल संजू सैमसन का भी फिलहाल है। ऊपर से अभी टीम में विकल्पों की कमी भी नहीं है इसलिए बार-बार बदलाव किए जा रहे हैं। बीजू ने यह भी कहा है कि संजू सैमसन का टाइम आएगा। आने वाले दिनों में संजू सैमसन एक स्थाई ओपनर भी बन सकते हैं।
उसके अलावा वह फिनिशर का रोल भी निभा सकते हैं। उनमें यह दोनों काम करने की काबिलियत है। साथ ही संजू सैमसन के इस कोच ने फैन्स से यह भी अपील की है कि वे संजू सैमसन का समर्थन करते हुए ऋषभ पन्त को नीचा ना दिखाएं। ऐसा करना कहीं से भी वाजिब नहीं।
