पृथ्वी शॉ से जुड़ी हुई एक काफी बड़ी खबर आ रही है जहां कुछ दिन पहले उनके और उनके दोस्त पर मुम्बई में हमला हुआ था। उन दोनों के ऊपर गाड़ी में हमला हो गया था जहां इस मामले में कुल 8 लोग शामिल थे और उन लोग पर केस चल रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पृथ्वी शॉ पार्टी करने गए थे जहां उनकी एक झड़पगई और इसका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस झड़प में हमे काफी कुछ देखने को मिला था जहां ये घटना पब के पास हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे खबर में ये आया था कि वो और उनके दोस्त गाड़ी से जा रहे थे जहां उन लोगो ने सेल्फी की माँग की थी जहां शॉ ने माना कर दिया था और इसके बाद वो लोग गुस्सा हो गए और उन्होंने पृथ्वी शॉ के गाड़ी पर पत्थर चला दिए।
इसके बाद उन लोगो को पुलिस ने कस्टडी में लिया था और वो लोग अभी पुलिस हिरासत में है और इस मामले की सबसे प्रसिद्ध चहरा सपना गिल जोकि एक भोजपुरी अभिनेत्री है। उन्हें कोर्ट में आज पेश किया गया था जहां उन्होंने ये भी बताया है कि उन्हें यहां तक नही पता था पृथ्वी शॉ है एक क्रिकेट खीलडी है।
उन्होंने जज से कहा कि “दोस्त ने उनसे सेल्फी के लिए कहा था। मुझे यह भी नहीं पता था कि वह एक क्रिकेटर है। हम सिर्फ दो थे और पृथ्वी शॉ अपने आठ दोस्तों के साथ थे। यह सब गलत है कि उन्होंने होटल में खाना खाया, हम क्लब में पार्टी कर रहे थे और वह नशे में थे। पुलिस ने हमें मामले को खत्म करने के लिए कहा।”
