मुम्बई ने आज इतिहास रचते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और हिमाचल प्रदेश को फाइनल में हराते हुए सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है और ये ही एक ट्रॉफी थी जो उनके पास नही थी और वो हासिल करना चाहते थे।
इस मैच की बात की जाए तो हिमाचल ने पहले बल्लेबाज़ी करते अपने 20 ओवर में 143 रन बनाए थे और इस चक्कर मे उन्होंने 8 विकेट गवा दिए थे। उनके तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक न पाया था।
वही टारगेट का पीछा करने उतरी मुम्बई के लिए भी शुरआत अच्छी नही रही जहाँ उन्होंने भी शुरू में कुछ विकेट गवाए लेकिन उसके बाद एक बार और टीम के अहम बल्लेबाज़ सरफराज खान ने टीम की पारी को संभाला।
उन्होंने आज 31 गेंद में 36 रन की पारी खेली जो कि देखने मे आम ही लग रही है लेकिन इसके कई मायनो में तरीफ होनी बनती है। वही उनके आउट होने में बाद मैच फास गया था लेकिन अंतिम ओवर में जाकर मुम्बई ने ये करीबी मुकाबला अपने नाम कर ही लिया।
इस मैच के बाद सरफराज खान की जमकर तारीफ हो रही है और ऐसा माना जा रहा है कि उनका भारतीय टीम में जल्दी ही सेलेक्शन होने जा रहा है। वही मुम्बई की टीम अभी इस जीत का जमकर जश्न मना रही है क्यूंकि उनको उनकी अधूरी ट्रॉफी मिल गई है।
