बंगलुरू में इस साल के रणजी ट्रॉफी का फाइनल मैच मुम्बई और मध्य प्रदेश की टीम के बीच खेला जा रहा है। मुम्बई की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। इस मैच में मुम्बई की ओर से कमाल के फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सरफ़राज़ खान ने आज एक और शतक जड़ कर इतिहास रच दिया है।
इस शतक के साथ ही सरफ़राज़ खान लगातार 2 रणजी ट्रॉफी के सीजनों में 900 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मजे की बात यह है कि इन दोनों ही सीजनों में 900 रन के आंकड़े तक पहुँचने में सरफ़राज़ खान को केवल 6 मैच ही लगे जो कि अद्भुत है।
मध्य प्रदेश के विरुद्ध हो रहे इस निर्णायक मुकाबले में सरफ़राज़ खान के बल्ले से निकला यह शतक इस सीजन का उनका चौथा शतक था और रणजी ट्रॉफी के फाईनल मैच में इस शतक का आना काफी ज्यादा मायने भी रखता है। इस शतक के बाद सरफ़राज़ खान ने एक भावुक कर देने वाला जश्न मनाया।
खुद वो भी अपने इस चौथे शतक के बाद थोड़े जज्बाती हो गए थे। वाकई में उनका यह सीजन कमाल का जा रहा है और अगर इसी तरह का प्रदर्शन ये जारी रख पाते हैं तो इनका भविष्य काफी उज्जवल होने वाला है क्रिकेट की दुनिया में।
मुम्बई की टीम इस वक़्त 358 रनों पर है और इस टीम के 8 विकेट गिर चुके हैं। सरफ़राज़ खान के अलावा मुंबई से यशश्वी जायसवाल ने भी 78 रनों की शानदार पारी खेली।