क्रिकेट खबर

रणजी ट्रॉफी में फिर से शतक जड़ सरफ़राज़ खान ने लिखा इतिहास, सर डॉन ब्रैडमैन के साथ किया अपना नाम शुमार

डॉन ब्रैडमैन

युवा और काबिल बल्लेबाज सरफ़राज़ खान के लिए इस बार का रणजी ट्रॉफी किसी सुनहरे सपने के जैसा गुजर रहा है। इस बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में खेले गए पिछली 13 पारियों में कुल 7 शतक ठोक डाले हैं और ये सभी पारियां 150 रनों से ज्यादा की हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में सरफराज खान ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन चुके हैं। मुम्बई की ओर से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले इस युवा खिलाड़ी ने उत्तराखंड के खिलाफ हो रहे दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अपना सातवां शतक पूरा किया।

जिस तरह का प्रदर्शन सरफराज खान अपने बल्ले से दिखा रहे हैं ऐसा प्रदर्शन करना वाकई बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसे हासिल करने में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सरफराज खान 600 रनों से अधिक बना कर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन्स बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

इन सब के अलावा सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में 2000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं जो कि उन्होंने 80 से ज्यादा की औसत से स्कोर किये हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में इससे ज्यादा औसत बस एक ही दिग्गज बल्लेबाज का है और वह हैं सर डॉन ब्रैडमैन जिन्होंने 95 की औसत से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रन्स बनाए हैं।

रणजी ट्रॉफी में उस तरह के अद्भुत प्रदर्शन के बाद अब लोग सरफराज खान को जल्द से जल्द भारतीय टेस्ट टीम में शामिल करने की अपील कर रहे हैं। 24 वर्षीय यह खिलाड़ी आगे जा कर अपने देश के लिए क्या कारनामें कर पाता है यह देखने के लिए फैन्स अभी से काफी उत्सुक हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top