भारतीय क्रिकेट टीम कल से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक महत्त्वपूर्ण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज करने जा रही है। यह सीरीज भारत के लिए कई मायनों में महत्व रखती है। भारतीय टीम इसके लिए काफी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है। लेकीन इस सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का एलान हुआ तो एक नाम जिसके बारे में सभी को इंतजार था उस सूची में नही था।
वह नाम है सरफराज खान। सरफराज खान लगातार रणजी ट्रॉफी और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रन बना रहे है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हे मौका नहीं मिला। अब सरफराज खान ने अपने खेल में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली जो की अब दिल्ली कैपिटल की टीम के निर्देशक है का हाथ थाम लिया है।
सरफराज खान ने आईपीएल 2023 जो की अगले कुछ महीनों में ही शुरू होने जा रहा है की तैयारी के लिए कोलकाता में लगे दिल्ली कैपिटल की टीम के अभ्यास सत्र को ज्वाइन कर लिया है। इसके बाद इस कैंप की तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ आने लगे जिसमे देखा गया की सौरव गांगुली सरफराज खान को उनकी तकनीक में सुधार के लिए मार्गदर्शन दे रहे है।
ऐसे में यह देखने लायक होगा की 25 वर्षीय सरफराज आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल की टीम के लिए खेलते हुए कैसा प्रदर्शन कर पाते है। वही आपको बता दे की इस कैंप में सरफराज खान के अलावा यश धूल, ललित यादव और अमन खान जैसे युवा खिलाड़ी भी मौजूद थे।
— Hustler (@KrAk0451) February 8, 2023
Delhi Capitals' Director of Cricket Sourav Ganguly worked with Sarfaraz Khan really closely during DC's camp in Kolkata ahead of #IPL2033. Yash Dhull among others were also present. @RevSportz @SGanguly99 @DelhiCapitals pic.twitter.com/ojtiO1mKgY
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) February 7, 2023