आईपीएल 2022

“पीएसल है आईपीएल से बेहतर” पाकिस्तानी पत्रकार की इस बात का रॉबिन उथप्पा ने दिया चार शब्दो में जबरदस्त जवाब; करदी बोलती बन्द

रॉबिन उथप्पा

आईपीएल के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक रॉबिन उथप्पा जो की आईपीएल के प्रथम सीजन से ही इस लीग का हिस्सा है और प्रत्येक वर्ष किसी ना किसी टीम का हिस्सा रहकर अपने प्रर्दशन से सबको हैरान कर देते है ने शनिवार को एक पाकिस्तानी पत्रकार की ट्विटर पर पीएसल को आईपीएल से बेहतर बताने पर सिर्फ 4 शब्दो में जवाब देकर बोलती बंद कर दी।

दरअसल पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट ने ट्वीट किया था की पीएसल ने आईपीएल से जल्दी पॉपुलरिटी प्राप्त कर ली जबकि आईपीएल के दौरान कोई अन्य लीग भी नही थी और पीएसल के समय अन्य बोर्ड भी अपनी लीग की घोषणा कर दी थी।

उसने अपने ट्वीट में लिखा था की “आईपीएल और पीएसल की कोई तुलना नहीं है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में ही हो गई थी लेकिन पीएसल की शुरुआत 2016 में हुई थी। आपको यह मानना होगा की पीएसल आईपीएल से ज्यादा जल्दी दुनिया में मशहूर हुआ। पीएसल के दौरान अन्य क्रिकेट बोर्ड भी अपनी लीग शुरू की थी लेकिन आईपीएल के समय ऐसा नहीं था। आईपीएल के समय मार्केट में कोई अन्य प्रतियोगी था ही नही।”

जर्नलिस्ट के इस सवाल का रॉबिन उथप्पा जो की इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल का हिस्सा है ने सिर्फ 4 शब्दो में ऐसा जवाब दिया की उस जर्नलिस्ट की बोलती बंद हो गई। रॉबिन उथप्पा ने ट्वीट के जवाब में लिखा की “आईपीएल ने मार्केट बनाया!”

रॉबिन उथप्पा के कहने का तात्पर्य उस जर्नलिस्ट ने जिस मार्केट में अन्य कोई प्रतिद्वंदी ना होने की बात पर कहा की आईपीएल ने ही इस प्रकार की लीग के मार्केट को बनाया है तो अन्य कोई प्रतिद्वंदी हो कैसे सकता है। उनके इस ट्वीट के कुछ समय में ही यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top