आईपीएल के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक रॉबिन उथप्पा जो की आईपीएल के प्रथम सीजन से ही इस लीग का हिस्सा है और प्रत्येक वर्ष किसी ना किसी टीम का हिस्सा रहकर अपने प्रर्दशन से सबको हैरान कर देते है ने शनिवार को एक पाकिस्तानी पत्रकार की ट्विटर पर पीएसल को आईपीएल से बेहतर बताने पर सिर्फ 4 शब्दो में जवाब देकर बोलती बंद कर दी।
दरअसल पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट ने ट्वीट किया था की पीएसल ने आईपीएल से जल्दी पॉपुलरिटी प्राप्त कर ली जबकि आईपीएल के दौरान कोई अन्य लीग भी नही थी और पीएसल के समय अन्य बोर्ड भी अपनी लीग की घोषणा कर दी थी।
उसने अपने ट्वीट में लिखा था की “आईपीएल और पीएसल की कोई तुलना नहीं है। आईपीएल की शुरुआत 2008 में ही हो गई थी लेकिन पीएसल की शुरुआत 2016 में हुई थी। आपको यह मानना होगा की पीएसल आईपीएल से ज्यादा जल्दी दुनिया में मशहूर हुआ। पीएसल के दौरान अन्य क्रिकेट बोर्ड भी अपनी लीग शुरू की थी लेकिन आईपीएल के समय ऐसा नहीं था। आईपीएल के समय मार्केट में कोई अन्य प्रतियोगी था ही नही।”
जर्नलिस्ट के इस सवाल का रॉबिन उथप्पा जो की इस बार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल का हिस्सा है ने सिर्फ 4 शब्दो में ऐसा जवाब दिया की उस जर्नलिस्ट की बोलती बंद हो गई। रॉबिन उथप्पा ने ट्वीट के जवाब में लिखा की “आईपीएल ने मार्केट बनाया!”
IPL created the market!!
— Robin Aiyuda Uthappa (@robbieuthappa) March 19, 2022
रॉबिन उथप्पा के कहने का तात्पर्य उस जर्नलिस्ट ने जिस मार्केट में अन्य कोई प्रतिद्वंदी ना होने की बात पर कहा की आईपीएल ने ही इस प्रकार की लीग के मार्केट को बनाया है तो अन्य कोई प्रतिद्वंदी हो कैसे सकता है। उनके इस ट्वीट के कुछ समय में ही यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गया।
