टी 20 विश्वकप का आगाज हो चुका है और इसकी शुरुआत में साथ ही फैंस को ऐसे मुकाबले देखने को मिल रहे है जिनकी फैंस को उम्मीद तक नहीं थी। कल विश्वकप के पहले मुकाबले में जब नांबिया ने एशिया कप विजेता श्रीलंका को हराया तो किसी को विश्वास नहीं हुआ। आज भी ऐसा ही एक मुकाबला हुआ जिसका नतीजा देख फैंस को यकीन नहीं हो रहा।
आज स्कॉटलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम जो की 2 बार इस टी 20 विश्वकप का खिताब जीत चुकी है को सुपर 12 राउंड में पहुंचने के लिए खेले गए मुकाबले में हराकर इतिहास रच दिया। स्कॉटलैंड की टीम ने 42 रनो से वेस्टइंडीज को यह मुकाबला हराया।
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और 5 विकेट खोकर 160 रन बना डाले।स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंशी ने नाबाद 66 रनो की एक महत्वपूर्ण पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी और 53 रनो तक अपना सिर्फ 1 विकेट ही गंवाया था लेकिन एविन लुईस के विकेट के बाद टीम ताश के पत्तो की तरह ढह गई और 118 रनो पर ऑल आउट हो गई। जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक 38 रन बनाए।
दूसरी और स्कॉटलैंड के गेंदबाजों के द्वारा भी अविश्वंसीय प्रदर्शन देखने को मिला जहां मार्क वाट ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 विकेट झटके। ऐसे में टी 20 विश्वकप की शुरुआत में भी ऐसे रोमांचक मुकाबले देख फैंस को आगे भी ऐसे और रोमांचक और हैरान कर देने वाले मुकाबले देखने की उम्मीद है।
