सूर्यकुमार यादव को फिलहाल भारत के तरफ से नंबर एक टी20 बल्लेबाज़ माना जाता है और डेब्यू करने के बाद उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। जोफरा आर्चर को पहले बॉल पर उनके लप्पा वाला छक्का ही उनके आगमन की प्रतीक था।
मुम्बई इंडियंस की तरफ से आईपीएल खेलते हुए उन्होंने अपनी अलग ही पहचान बनाई है और अब भारतीय टीम से खेलते हुए भी उन्होंने भारतीय मिस्टर 360 डिग्री की उपाधि हासिल करली है। उन्होंने अभी तक 5 अर्धशतक भी लगाए है और कमाल की बात तो ये है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक भी मारा था।
हालफिलहाल उन्हें ओपन भी करना पड़ रहा था और ये सवाल भी उठ रहे थे कि उनके साथ इतना एक्सपेरिमेंट करना चाहिए या नही लेकिन तीसरे मैच मे उन्होंने शानदार पारी खेली और 44 गेंदों मे 76 रन बनाए है और भारत को अहम जीत दिलवाई। रोहित शर्मा के चोटिल होने के बाद उन्होंने अपनी जिम्मेदारी ली और भारत को फिनिश लाइन क्रॉस करवाया।
इसके बाद कई एक्सपर्ट ने उनकी जमकर तारीफ की है और सकॉट स्टायरिस भी उन्ही एक्सपर्ट मे शामिल है। उन्होंने बोला कि सूर्यकुमार गज़ब गज़ब जगह पाए शॉट मारते है और उनका शॉट सेलेक्शन कमाल का है। इस कारण सामने वाले कप्तान को भी काफी दिक्कत होती कि कहा पर खिलाड़ी लगाए और कैसे फील्ड की रक्षा करे।
