नवंबर के महीने मे टी20 विश्वकप होने जा रहा है जिसके लिए अब सारी टीमे जम कर तैयारी कर रही है। ये विश्वकप ऑस्ट्रेलिया मे होने वाला है जहाँ ओर पिच काफी तेज होती है और तेज़ गेंदबाज़ों को मदद करती है वही बल्लेबाजो को भी इसी प्रकार से अपने खेल मे बदलाब करना होगा।
भारतीय टीम भी इस वर्ल्ड कप मे अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी और इस वर्ल्ड कप को जीत कर अपने इतने लंबे समय के ट्रॉफी के इंतज़ार को खत्म करना चाहेंगे। कई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अच्छी प्रदर्शन भी कर रहे है पर टीम विराट के प्रदर्शन को लेकर परेशान है।
वो पिछले कुछ समय से फॉर्म में नही है और 2 सालो से उनके बल्ले से शतक भी नही निकला है। हाल फिलहाल में मैचो मे उनके प्रदर्शन को देखे तो साफ दिखता है कि अभी वो कुछ ज्यादा ही खराब फॉर्म मे है। वो बिल्कुल भी टच मे नही है और उसी चीज को लेकर काफी सवाल भी उठ रहे है।
उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया गया है और खबरों के अनुसार उन्हें ज़िम्बावे के दौरे के लिए चुना जाएगा ताकि वो एशिया कप और वर्ल्ड कप में अच्छे फॉर्म मे आ जाए। इसी चीज को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी सकॉट स्टायरिस ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ज़िम्बावे के खिलाफ शतक मार कर भी कोहली का कोई ज्यादा फायदा नही होगा।
उन्होंने आगे बताया कि इसके जगह उन्हें एक लंबी ब्रेक लेनी चाहिए और आराम से वापसी करनी चाहिए। उनके हिसाब से राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट के अंदर कोहली के लिए काफी बड़े प्लान होंगे और वो सारे प्लान का हिस्सा भी जरूर होंगे क्यूंकि वो काफी अहम वैल्यू रखते है।