अभी सारे लोगो का ध्यान जहाँ आईपीएल पर है वही इंग्लैंड की घरेलु लीग टी20 ब्लास्ट अभी चालू है जिसमे सभी इंग्लैंड के खिलाड़ी और विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है। इसी बीच टी20 ब्लास्ट में सीन एबॉट ने इतिहास रचा है जहाँ उन्होंने टी20 ब्लास्ट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा है।
उन्होंने कल सरे काउंटी टीम की तरफ से खेलते हुए इतिहास रचा है जहाँ उन्होंने मात्र 34 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था जिसके बाद उन्होंने टी20 ब्लास्ट में एंड्रू सिमंड्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वही ये टी20 क्रिकेट के इतिहास की चौथी सबसे तेज़ शतक थी।
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वो 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे जहाँ टीम की स्तिथि कुछ ख़ास नही थी लेकिन उन्होंने शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी। इस पारी के दौरान उन्होंने 41 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली है जहाँ उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 11 छक्के मारे है।
वही टी20 क्रिकेट एक इतिहास के सबसे तेज़ शतक के बारे में बात की जाए तो ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के पास है जहाँ उन्होंने आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए मात्र 31 गेंदों में शतक जड़ दिया था। वही इसी के साथ दुसरे नंबर पर भारत के ऋषभ पन्त आते है जहाँ दिल्ली की तरफ हिमाचल के खिलाफ 33 गेंदों में शतक जड़ा है। वही सीन एबॉट की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है क्यूंकि उनकी गिनती उन खिलाडियों में की जाती है जो है गेंदबाज़ लेकिन थोड़ी बहुत बल्लेबाज़ी कर लेते है।