इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार 14 अप्रैल को इस बार शानदार प्रदर्शन करने वाली दो टीम राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने आई और इस मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान को 37 रनो से शिकस्त दी। इस मुकाबले के हीरो गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या रहे।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी के साथ इस मैच में बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन किया और अपनी टीम को लीग टेबल के टॉप पर पहुंचाया। इस मुकाबले में पहले पांड्या ने लगातार विकेट गंवा रहीं टीम को संभाला और अभिनव मनोहर तथा डेविड मिलर के साथ अच्छी साझेदारी की।
हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्के की मदद से बेहतरीन 87 रनो की पारी खेली। इसकी बदौलत गुजरात ने राजस्थान के सामने 193 रनो का बड़ा लक्ष्य रखा। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 1 विकेट झटका। साथ ही फील्डिंग में भी हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को बेहतरीन रन आउट किया।
हार्दिक पंड्या के द्वारा यह रन आउट बहुत ही अचंभित कर देने वाला और जबरदस्त था। दरअसल लोकी फर्गुसन ने मैच की सबसे तेज गेंद 150.4 की गति से फेंकी। संजू सैमसन ने इस पर रन चुराना चाहा लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने विकेट से लगभग 18 मीटर दूर से जबरदस्त थ्रो किया जिससे विकेट के भी दो टुकड़े हो गए।
Hardik Pandya breaks the stumps. #IPL20222 #GTvsRR pic.twitter.com/VNcU6uswuT
— Cricketupdates (@Cricupdates2022) April 14, 2022
इस थ्रो से संजू सैमसन आउट हो गए और मैच गुजरात टाइटंस की पकड़ में आता गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक के इस थ्रो का वीडियो वायरल होने लगा।