टी 20 विश्वकप का असली रोमांच आज शुरू हो गया है जहां सुपर 12 के पहले मुकाबले में पीछले वर्ष के टी 20 विश्वकप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया का सामना उपविजेता रही न्यूजीलैंड के साथ हो रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस अजीब ढंग से आउट हुए जिस देख सभी को हैरानी हुई।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर 200 रन बना डाले। न्यूजीलैंड के लिए डेवन कन्वे ने 58 गेंदों में नाबाद 92 रनो की पारी खेली।
उनके अलावा फिन एलेन ने 16 गेंदों में 42 तो वही अंत में नीशम ने 13 गेंदों पर 26 रन बना डाले। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को किस्मत का साथ नही मिला और वह एक अजीब ढंग से आउट हो गए।
पारी के पहले ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट को चौका जड़ने के बाद डेविड वार्नर टीम साउदी के ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। डेविड वार्नर साउदी की इस गेंद को ढंग से पढ़ नहीं सके और यह गेंद पहले उनके बल्ले के लगी फिर उनके पैड के लगी और फिर वापस वहा से बल्ले के टकराकर विकेट में जा गिरी।
इस अजीब ढंग से आउट होने पर वार्नर को खुदको विश्वास नहीं हुआ और वह भी हसने लगे। इसके बाद इस विकेट का वीडियो हर तरफ वायरल होने लगा। तो वही दूसरी और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज दिया।
Hilarious dismissal of Warner @TheACCnz pic.twitter.com/IxCWB4eLAd
— Councillor Scott McKenzie (@CrScottMcKenzie) October 22, 2022
