क्रिकेट का खेल बहुत ही रोमांच से भरा होता है साथ ही टेस्ट क्रिकेट के 5 दिनों में भी बहुत से उतार–चढ़ाव देखने को मिलते है और कई बार तो टेस्ट मैच भी अंतिम ओवर तक जाता है। इसी रोमांच के जैसे एक रोमांचित कर देने वाली घटना आज के मैच में हुई।
ऐसे ही रोमांचित कर देने वाली घटना में सोचिए जब कभी किसी मैच में एलबीडब्ल्यू की अपील करते हुए कोई खिलाड़ी रन चुराने की कोशिश करते हुए रन आउट हो जाए जबकि वह बॉल नो बॉल निकले। साथ ही अंपायर खुद भी कन्फ्यूज हो जाए की कौनसा खिलाड़ी रन आउट हुआ।
भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज में दुसरे टेस्ट मैच में जो की एक पिंक बाल टेस्ट मैच अर्थात डे–नाइट मुकाबला है में भी आज ऐसी ही एक घटना हुई जब मयंक अग्रवाल जो की अपने होम ग्राउंड बेंगलुरु में ही खेलते हुए इस अजीब तरीके से आउट हो गए।
यह घटना मैच के सिर्फ दूसरे ओवर की ही है जब श्रीलंका के गेंदबाज फर्नांडो के ओवर में एलबीडब्ल्यूकी जोरदार अपील हुई लेकिन अंपायर अनिल चौधरी उन्होंने इसे नॉट-आउट करार कर दिया। इसी दौरान भारतीय ओपनिंग बल्लेबाजों रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने रन चुराना चाहा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अग्रवाल रन आउट हो गए।
Mayank Agarwal wicket #INDvSL pic.twitter.com/Pdjd2R3sG6
— AYUSH PANDA (@AYUSHPA46545443) March 12, 2022
साथ ही और रोमांच तब हुआ जब श्रीलंका के विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने बेल्स गिराने से पहले डीआरएस लेने का इशारा कर दिया और इससे सभी के मन में कन्फ्यूजन और बढ़ गया। खुद अंपायर अनिल चौधरी को देख कर ऐसा लगा की उन्हें भी कुछ समझ नहीं आया और फिर यह बॉल भी नो बॉल निकली। अंपायर को यह पता लगाने कि कौनसा बल्लेबाज रन आउट हुए है तीसरे अंपायर की सहायता लेनी पड़ी थी।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह घटना फैंस के लिए एक चर्चा का विषय बन गई और मयंक अग्रवाल को लेकर फैंस बहुत से ट्वीट करने लगे।