आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंदर वर्तमान में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। इस सिरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर फील्डिंग कर रहे बांग्लादेश के खिलाड़ी मेहदी हसन अजीब तरह से चोटिल हुए जो की एक चर्चा का विषय बन चुका है।
दरअसल बांग्लादेश को 217 रनो पर ऑल आउट करने के बाद जब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फिर से बल्लेबाजी करने उतरे उस पारी के प्रथम ओवर में ही यह घटना हुई। साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज सरेल ऐरवी ने पॉइंट के दिशा में एक शॉट खेला जहा मेहदी हसन खड़े थे। मेहदी हसन किसी कारण से बॉल को नही देख पाए और वह गेंद उनकी सीधे पेट के पास लगी।
— cric fun (@cric12222) April 10, 2022
गेंद की गति काफी अधिक होने के कारण और मेहदी हसन भी इस बात से अनजान थे की गेंद उनकी तरफ ही आ रही है से वह गेंद के उनकी छाती के पास लगने से चित से हो गए और नीचे गिर गए जिसके बाद मैदान पर मेडिकल टीम द्वारा उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। खुशकिस्मत से उन्हें ज्यादा गंभीर समस्या नहीं हुई और अब वह स्वस्थ लग रहे है।
वही अगर मैच की बात करे तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 453 रनो पर ऑल आउट हुई। इसके जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई और 217 रनो पर ऑल आउट हो गई। तीसरे दिन जब साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी करने उतरी तो उन्होंने 176 रनो पर पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश को 413 रनो का लक्ष्य दिया।
