कल सुपर संडे में इंडियन प्रीमियर लीग में दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को करारी मात दी। वही दूसरे मुकाबले में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली।




इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में 8 विकेट से करारी शिखस्त देते हुए मैच अपने नाम किया। इस मुकाबले में किंग कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी की।



इस मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने तिलक वर्मा की पारी की दम पर 172 रनों का लक्ष्य दिया। तिलक वर्मा ने कल 84 रनो की आतिशी पारी खेली। वही इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।




दोनो ने पहले विकेट के लिए 148 रनो की साझेदारी की और अपने होमग्राउंड चिन्नास्वामी में फैंस का दिल जीत लिया। फाफ डु प्लेसिस ने 43 गेंदों में 73 रन बनाए तो वही विराट कोहली ने 49 गेंदों में 82 रनो की पारी खेली और मैच जीताया।




वही मैच के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के गले मिलकर उन्हें इस जीत की बधाई दी। साथ ही विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने मैच के बाद मुंबई इंडियन्स के युवा खिलाड़ियों से बात करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। ऐसी ही कुछ अनदेखी तस्वीरें वायरल हो रही है।






