कल इंडियन प्रीमियर लीग में एक और महत्वपूर्ण और पैसा वसूल मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को 27 रनो से मात देकर प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद को बरकरार रखा। इस मैच में चौकों छक्के की जमकर बारिश हुई।




पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की टीम के लिए कल सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी काबिलियत बताई और अपने करियर का पहला आईपीएल शतक जड़ दिया। सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के जड़े।






सूर्या की इस पारी के दम पर मुंबई इंडियंस की टीम ने 219 रनो का लक्ष्य गुजरात टाइटंस की टीम के सामने रखा। वही गुजरात टाइटन्स के लिए गेंदबाजी में राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 4 विकेट झटके।





इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम के लिए डेविड मिलर और राशिद खान के अलावा और किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नही चला और इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन से अधिक नहीं बना पाया। मिलर ने जहां 26 गेंदों में 41 रन बनाए तो वही राशिद खान की तरफ से अद्भुत पारी देखने को मिली।




राशिद खान ने सिर्फ 32 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए नाबाद 79 रन की पारी खेल डाली। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के सभी दीवाने हो गए और जमकर तारीफ की। वही मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी में युवा आकाश मधवाल ने प्रभावित करते हुए 3 विकेट झटके।











