कल इंडियन प्रीमियर लीग के 29वे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की।





इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सिर्फ 134 रनो के स्कोर पर ही रोक लिया। चेन्नई के लिए जडेजा ने कल सर्वाधिक 3 विकेट लिए।




इसके बाद बल्लेबाजी में डेवन कन्वे की शानदार पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी आसानी से 19वे ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। डेवन कन्वे ने आज के मुक़ाबले में 57 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए नाबाद 77 रनो की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए उनका बखूबी साथ निभाया और 87 रनो की सलामी साझेदारी की।





साथ ही फील्डिंग में महेंद्र सिंह धोनी से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जहां उन्होंने विकेट के पीछे से महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई और 1 रन आउट, 1 कैच और 1 शानदार स्टंपिंग से विकेट झटका। उनके इस प्रदर्शन से फैंस को काफी खुशी मिली।




वही रविन्द्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। साथ ही मैच के बाद महेन्द्र सिंह धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के युवा खिलाड़ियों को बल्लेबाजी की तकनीके समझाई। इसके साथ ही सीएसके फैंस और खिलाडियों ने जीत का जश्न मनाया।






