आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन के खेल में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच में पकड़ बनाए रखी। भारतीय गेंदबाजो ने आज के खेल के शुरुआत में ट्रेविश हेड और स्टीव स्मिथ का विकेट लेने के बाद एक के बाद एक विकेट निकाले और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 469 रनो पर ऑल आउट कर दिया।
ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की वापसी देख फैंस के मन में उम्मीद जगी लेकिन भारतीय टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ों ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आईपीएल में धूम मचाने वाले गिल 13 , कप्तान रोहित शर्मा 15, काउंटी क्रिकेट में लगातार शतक और दोहरा शतक जड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा 14 तो वही विराट कोहली भी 14 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा ने 50 रन से अधिक की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम की मैच में वापसी करनी चाही लेकिन जडेजा भी 48 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे दिन के खेल के अंत तक भारतीय टीम 151 रन 5 विकेट के नुकसान पर है।
रहाणे 29 तो केएस भरत 5 रन बनाकर क्रीज पर टिके है। वही बात करे आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तो स्टार्क, कमिंस, ग्रीन, बोलेंड और लियोन सभी ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट झटका और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए अपनी पकड़ और मजबूत की।