कल इंडियन प्रीमियर लीग के सातवे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटन्स का दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सामना हुआ। इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज करी।
यह दिल्ली कैपिटल की इस सीजन लगातार दूसरी हार तो वही गुजरात टाइटन्स की लगातार दूसरी जीत है। इस मुकाबले को देखने के लिए दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान अर्थात ऋषभ पंत जो की चोट के कारण इस सीजन नही खेल रहे स्टेडियम में मौजूद रहे।
इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और दिल्ली कैपिटल की टीम 163 रनो का लक्ष्य ही दे पाई। दिल्ली के लिए कप्तान वार्नर ने 37 तो वही अंत में अक्षर ने 36 रनो की महत्त्वपूर्ण पारी खेली। गुजरात के लिए शमी और राशिद ने 3-3 विकेट लिए।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही। गुजरात ने 54 रनो पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया और विजय शंकर तथा डेविड मिलर के साथ मिलकर मैच को फिनिश किया।
साई सुदर्शन ने 48 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए। साई सुदर्शन की इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वही मैच के बाद ऋषभ पंत ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपना समय बिताया। खिलाड़ी भी ऋषभ पंत को एक बार फिर अपने बीच पाकर खुश नजर आए।