इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन का आगाज हो गया है। इस लीग के पहले मुकाबले में पीछले वर्ष की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम ओवर तक चले एक रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की।


इस मैच की शुरुआत से पहले आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी हुई जहां अरिजित सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया ने मिलकर भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। इसके बाद अरिजीत सिंह ने एमएस धोनी के पैर भी छुए। यह तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है।







वही इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रनो का लक्ष्य दिया। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार 92 रनो की पारी खेली। वही एमएस धोनी में अंत में अपने ही अंदाज में फिनिश किया। इस दौरान की तस्वीरे और वीडियो भी काफी वायरल हो रहे।


पहली पारी के अंत के बाद गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शानदार लाइट शो और ड्रोन शो का प्रदर्शन किया गया जिसमे आईपीएल से जुड़ी विभिन्न प्रकार की आकृतियां आकाश में ड्रोन से बनाई गई।



वही गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज़ों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। शुबमन गिल और रिद्धिमान साहा ने शानदार शुरुआत दी। गिल ने 36 गेंदों में 63 रन बनाए। इसके बाद साई सुदर्शन और विजय शंकर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और अंत में राहुल तेवतिया ने राशिद खान के साथ मिलकर जीत दिलाई।




