चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एक बार फिर बता दिया की वह इस लीग की सबसे बेस्ट टीम क्यों है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कल 5वी बार आईपीएल ट्रॉफी का खिताब जीत मुंबई इंडियंस की टीम की बराबरी कर ली है। इस रोमांचक मैच में काफी उतार चढ़ाव रहे लेकिन अंत में जडेजा ने जीत दिलाई।
टॉस जीतकर धोनी ने पहले गेंदबाजी चुनी तो गिल और साहा की जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद साहा ने अर्धशतक जड़ा तो साई सुदर्शन ने 96 रनो की आतिशी पारी खेल गुजरात टाइटन्स की टीम को 215 रनो तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके बाद मैच में बारिश की वजह से खलल पड़ी तो मैच 15 ओवर का हुआ और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 171 रनो का लक्ष्य मिला। धोनी के धुरंधरों ने इसके बाद आतिशी पारियां खेलनी शुरू की और जीत की तरफ बढ़ते गए।
मैच में सबसे रोमांचक मोड़ तब आया जब महेंद्र सिंह धोनी बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। इसके बाद पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया था और फैंस ने उम्मीद ही छोड़ दी थी। लेकिन सर रविंद्र जडेजा ने धोनी और सीएसके के लिए कमल कर दिखाया।
जडेजा ने जब मोहित शर्मा के ओवर की अंतिम 2 गेंदों पर 10 रनो की जरूरत थी तो उस समय एक छक्का और 1 चौका जड़ चेन्नई को खिताब जीताया। इसके बाद की तस्वीरे सिर्फ देखने लायक रही क्योंकि उनके अंदर की भावना को बखान नही किया जा सकता।
जडेजा को धोनी ने अपने कंधो पर उठाया तो वही जडेजा की पत्नी की आंखों में आंसू आए और नम आंखों से वह जडेजा के गले जा लगी। पूरा स्टेडियम धोनी और सीएसके के नारो से गूंज उठा। अपना अंतिम मैच खेल रहे रायुडू को धोनी ने ट्रॉफी लेने के लिए बुलाया।
धोनी ने एलान किया की वह एक सीजन और खेलेंगे तो वही सीएसके के सभी खिलाड़ी भरपूर जोश और जश्न में नजर आए। हर तरफ एक ही नाम चेन्नई सुपर किंग्स। वही चेन्नई के खिलाड़ियों ने धोनी की बेटी जीवा के साथ ट्रॉफी की तस्वीर ली और जमकर जश्न मनाया।
वही अगर अवॉर्ड्स की बात करे तो – एमएस धोनी को जीत के लिए 20 करोड़ का चेक;
हार्दिक पांड्या को 12 करोड़ का चेक
शुबमन गिल – ऑरेंज कैप
मोहम्मद शमी – पर्पल कैप
यशस्वी जयसवाल – इमर्जिंग प्लेयर
डेवन कन्वे – प्लेयर ऑफ द मैच
राशिद खान – कैच ऑफ द सीजन
फाफ डू प्लेसिस – सबसे लंबा छक्का (115मीटर)
रहाणे – फेयरप्ले ऑफ द सीजन