कल इंडियन प्रीमियर लीग के नौंवे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 81 रनो की करारी मात दी। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।







कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शार्दूल ठाकुर और रिंकू सिंह ने आतिशी पारी खेली जिसकी बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 205 रनो का विशालकाय लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के द्वारा काफी खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखा।






फाफ डु प्लेसिस ने कोहली के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दी लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ताश के पत्तो की तरह ढह गई। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन और सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की।








वही मैच के बाद शाहरुख खान खिलाड़ियों से मिले। शाहरुख खान ने अपने टीम के खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। साथ ही उन्होंने कोहली से गले मिलकर उनके साथ पठान मूवी के गानों पर डांस किया। साथ ही शार्दुल ठाकुर को कल प्लेयर ऑफ द मैच के साथ काफी अवार्ड्स भी मिले।






